ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरग्राम मलसा के ग्रामीणों ने सड़क के लिए धरना दिया

ग्राम मलसा के ग्रामीणों ने सड़क के लिए धरना दिया

ग्राम मलसा, मलसी, मिलक चकौनी एवं कुरैया जाने वाली निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु मौके पर...

ग्राम मलसा के ग्रामीणों ने सड़क के लिए धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 19 Oct 2020 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम मलसा, मलसी, मिलक चकौनी एवं कुरैया जाने वाली निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना दिया।

सोमवार को पनेरु ने संबंधित जेई एवं सहायक अभियंता को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता से ग्रामीणों की जमकर नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने खराब गुणवत्ता होने के कारण सड़क निर्माण ठीक नहीं होने की बात कही। अधिकारियों के आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर भविष्य में सड़क की गुणवत्ता खराब होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी। यहां लक्ष्मण दास, तीरथ मुंजाल, सतनाम सिंह, जग्गू बांगा, साहब सिंह, परमजीत सिंह, विनोद शर्मा, अंकुर बांगा, जगतार सिंह, गुरविंदर सिंह संधू रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें