ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरविंटर इंर्टनशिप प्रोग्राम में वर्णिका ने लिया हिस्सा

विंटर इंर्टनशिप प्रोग्राम में वर्णिका ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के तहत हुए विंटर इटर्नशिप प्रोग्राम-2020 के तहत चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की सेमेस्टर-आठ की छात्रा वर्णिका वर्मा ने प्रतिभाग...

विंटर इंर्टनशिप प्रोग्राम में वर्णिका ने लिया हिस्सा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 13 Feb 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के तहत हुए विंटर इटर्नशिप प्रोग्राम-2020 के तहत चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की सेमेस्टर-आठ की छात्रा वर्णिका वर्मा ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रा वर्णिका ने सात को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रतिभाग करने के बाद मध्यस्था केंद्र विधिक साक्षरता शिविर के केंद्रीय कारागार सितारगंज का भ्रमण किया। वर्णिका ने बताया कि 20 जनवरी से 24 जनवरी तक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा दिल्ली के कई स्थानों पर मेधावी छात्रा ने नि:शुल्क कानूनी सलाह भी प्रदान की। साथ ही इंटर्नशिप के अंतिम चरण में 27 से 29 जनवरी को भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण में जाकर विधिक के कई विषयों पर हुई कक्षाओं में हिस्सा ले कर विधिक संबंधी जानकारियां जुटाई। साथ ही मानवीय उच्चतम न्यायालय के संग्राहलय का भी भ्रमण किया। वापसी लौटने पर संस्थान के चेयरमैन एसपी सिंह, निदेशक रविंद्र सिंह बिष्ट,प्रधानाचार्य डां दीपाक्षी जोशी ने वर्णिका को स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें