ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरऐपण, रंगोली, आखर प्रतियोगिता से उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज

ऐपण, रंगोली, आखर प्रतियोगिता से उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज

खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...

खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
1/ 3खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
2/ 3खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
3/ 3खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं व युवतियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सिद्धेश्वर शिव मंदिर में...
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 30 Dec 2019 12:24 AM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा में उत्तरायणी कौतिक 2020 का आगाज ऐपण, रंगोली, केश सज्जा, मेंहदी, शंख, मांगलिक गीत आखर से हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया।रविवार को सिद्धेश्वर शिव मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ डायनेस्टी मार्डन गुरुकुल एकेडमी की प्रधानाचार्य अंजू भट्ट, भागीरथी चंद, कल्पना चंद, शांति पांडे ने दीप जलाकर किया। इस दौरान हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना सिंह, द्वितीय मोनिका, तृतीय आंचल गोस्वामी, ऐपण में प्रथम विमला जोशी, द्वितीय अनीता भट्ट, तृतीय कविता भट्ट, केश सज्जा में प्रथम आयशा मठपाल, द्वितीय तनुजा धामी, तृतीय अनुभा ,मेहंदी जूनियर वर्ग में प्रथम रितिका खड़ायत, द्वितीय अंशिका राणा, तृतीय हर्षिता शर्मा, सीनियर वर्ग में प्रथम नैंसी मौर्य, द्वितीय निक्की राणा, तृतीय ज्योति भट्ट, सीनियर प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान दीपशिखा, द्वितीय राजेश्वरी, तृतीय प्रियंका शर्मा रहे। शंख बजाओ प्रतियोगिता में प्रथम आयशा मठपाल, द्वितीय आदित्य रघुवंशी, तृतीय ओम भट्ट चतुर्थ सुमित भट्ट, गौरव सनवाल पंचम अंतरिक्ष चौहान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें