Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरUttarakhand Police Registers 11952 Crime Cases in 2023

हत्या, लूट सहित 4408 केसों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद

उत्तराखंड पुलिस ने 2023 में 11952 अपराधिक केस दर्ज किए, 4408 में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद किए और लगभग 50% केसों में चार्जशीट लगाकर अपराधियों को सजा दिलाई।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 Aug 2024 08:18 AM
share Share

काशीपुर। वर्ष 2023 में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 11952 अपराधिक केस दर्ज किये जबकि 4408 केसों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बन्द कर दिये गये तथा लगभग 50 प्रतिशत 6027 केसों में ही चार्जशीट लगाकर अपराधियों को सजा दिलाने को कार्यवाही की गयी। फाइनल रिपोर्ट लगाकर बन्द किये गये केसों में हत्या, बलात्कार, लूट, अपहरण सहित गंभीर अपराधों के केस शामिल हैं। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से वर्ष 2023 में दर्ज अपराधों सम्बन्धी विवरणों की सूचना चाही थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड की लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक), शाहजहां जावेद खान के साथ पुलिस उपाधीक्षक सीसीटीएनएस विवेक सिंह कुटियाल द्वारा वर्ष 2023 के पंजीकृत अपराधों के विवरण की सत्यापित फोटो प्रति उपलब्ध करायी है। उपलब्ध विवरण के अनुसार वर्ष 2023 में कुल 11952 अपराध दर्ज हुये हैं। दर्ज केसों में लगभग 50 प्रतिशत में ही पुलिस ने अपराधी की तलाश करके चार्जशीट लगाकर अपराधी को सजा दिलाने हेतु कार्यवाही की है। वर्ष 2023 में कुल 4408 केसों में फाइनल रिपोर्ट लगाकर पुलिस द्वारा फाइल बंद कर दी गयी है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें