ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरश्रेया एवं सूर्यप्रकाश बने उत्तराखंड शतरंज के चैम्पियन

श्रेया एवं सूर्यप्रकाश बने उत्तराखंड शतरंज के चैम्पियन

13वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भीमताल की श्रेया नेगी एवं देहरादून के सूर्यप्रकाश पोखरियाल चैम्पियन बने। होटल नीलकमल में आयोजित दो दिवसीय ओपन एवं अंडर-19 प्रतियोगिता में...

श्रेया एवं सूर्यप्रकाश बने उत्तराखंड शतरंज के चैम्पियन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 05 Nov 2018 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

13वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भीमताल की श्रेया नेगी और देहरादून के सूर्यप्रकाश पोखरियाल चैम्पियन बने। होटल नीलकमल में आयोजित दो दिवसीय ओपन एवं अंडर-19 प्रतियोगिता में उत्तराखंड से आये सभी प्रतियोगियों ने भाग लिया। सोमवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गये। महिला ओपन वर्ग में श्रेया नेगी (भीमताल) ने प्रथम एवं मोरिशी सिंह (किच्छा) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महिला अंडर 19 वर्ग में आयुषी कांडपाल (हल्द्वानी) ने प्रथम एवं कशिश बिष्ट (हल्द्वानी) को दूसरा स्थान मिला। पुरुष ओपन वर्ग में सूर्यप्रकाश पोखरियाल (देहरादून) प्रथम, सार्थक रावत (पौढ़ी गढ़वाल) द्वितीय, अरुण प्रकाश तिवारी (पौढ़ी गढ़वाल) तृतीय एवं रवि रावत (पौढ़ी गढ़वाल) को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। पुरुष अंडर 19 वर्ग में विजय चौहान (उत्तरकाशी) प्रथम, प्रत्युष फुलारा (हल्द्वानी) द्वितीय, प्रखर कोठारी (हल्द्वानी) तृतीय एवं हिमांशु (लालकुआं) ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बंसल ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने आशा जताई कि जम्मू कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी उत्तराखंड का गौरव बढ़ायेंगे। इस मौके उत्तराखंड शतरंज संघ के अध्यक्ष धीरज रघुवंशी, महासचिव संजीव चौधरी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें