विकास भवन के उपनल कार्मिकों ने काले फीते बांधकर विरोध जताया। कार्मिकों ने काले फीते बांधकर काम किया। उपनल कार्मिकों का कहना है कि वेतनवृद्धि और नियमितीकरण सामान कार्य व समान वेतन लागू किए जाने को लेकर वे संघर्षरत है। आरोप है कि इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा भी सरकार को आदेशित किया गया है लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से उपनल संविदा कार्मिक निर्धारित मानदेय पर ही काम कर रहे है। समान कार्य के बावजूद उनके वेतन में कोई वृद्धि नहीं हो पाई है। वहीं अभी तक शासन ने किसी भी उपनल कर्मी का नियमितीकरण तक नहीं किया गया। चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मनोज कुमार, पूरन शर्मा, कुलदीप सिंह, राजेंद्री वर्मा, सलमान रजा, सुनील आर्या, रमेश लोहनी, गणेशराम आर्या, विवेकानंद लोहनी आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी