ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरहादसे में मारे गए दो युवकों के शवों को परिजनों को सौंपा

हादसे में मारे गए दो युवकों के शवों को परिजनों को सौंपा

सड़ासड़िया में तीन वाहनों के बीच हुई भिड़ंत में मृत दो युवकों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घायल महिला का भोजीपुरा अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार व रोडवेज बस...

हादसे में मारे गए दो युवकों के शवों को परिजनों को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 30 Nov 2019 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नानकमत्ता पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात सड़ासड़िया पुलिया के पास रोडवेज बस, ट्रक और कार (यूके03-बी-3436) की भिड़ंत हो गयी। हादसे में कारसवार टनकपुर निवासी सेवानिवृत्त अध्यापिका माया उप्रेती, उनका भतीजा (भाई का बेटा) मयंक लोहनी (18) पुत्र भुवन लोहनी निवासी वार्ड एक टनकपुर और कारचालक हरिओम कश्यप (33) पुत्र बृजपाल निवासी शारदा चुंगी घायल हो गये थे। लोगों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां मयंक और हरिओम को मृत घोषित कर दिया गया। माया को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनका इलाज भोजीपुरा के एक अस्पताल में चल रहा है।शनिवार को टनकपुर से परिजन खटीमा पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शव सौंप दिये। मयंक के चचेरे भाई दीपक लोहनी ने बताया कि उनकी बुआ माया उप्रेती का बरेली में डायलिसिस होता है। इसके लिये बुआ अपने बेटे नगर पालिका सभासद कपिल उप्रेती संग बरेली जाती हैं। बताया कि शुक्रवार को कपिल को किसी काम से चम्पावत जाना पड़ा। ऐसे में उन्होंने पड़ोस में रहने वाले हरिओम और ममेरे भाई मयंक को मां के साथ बरेली जाने के लिये मनाया था। रात में तीनों बरेली से लौट रहे थे।दीपक ने बताया कि हरिओम टनकपुर में शक्तिमान ट्रक चलाता था। उसके चार बच्चे, दो बेटे और डेढ़ साल की दो जुड़वां बेटियां हैं। हरिओम की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपक ने बताया कि मयंक के पिता का डेयरी का कारोबार है। वह दो भाई-बहन थे। बड़ी बहन अंकिता कॉलेज में पढ़ रही है, मयंक बीए कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें