ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों का मांगों को लेकर अनशन शुरू

एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों का मांगों को लेकर अनशन शुरू

लंबित मांगों के निराकरण को एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी मुखर हो गए है। नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार से एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी आफिसर्स...

एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों का मांगों को लेकर अनशन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 09 Feb 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबित मांगों के निराकरण को एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी मुखर हो गए है। नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार से एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों के निराकरण को लेकर लंबे समय से मांग कर कर रहे है। कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके है। ज्ञापन के माध्यम से भी मांगों के निराकरण की मांग कर चुके है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। चार पदों पर अभी तक गोपनिय आख्या नहीं मांगी गई है। जिससे अब प्रमोशन पर तलवार लटक गई है। कर्मचारियों ने तीन दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर। आमरण अनशन की चेतावनी दी। क्रमिक अनशन के पहले दिन अनशन में जनपद सचिव पंकज कुमार जोशी, उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र जोशी, प्रशांत शर्मा, मोहीत डार्बी, बैठे।

ये हैं मांगे

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से प्रधान सहायक तक के पदों पर गोपनीय आख्या मांगी जाए

रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नती संशोधन करने,

पदोन्नति, समायोजन, स्थानांतरण में अनिवार्य रूप से काउसलिंग की जाए

सूची में व्याप्त विसंगितियों को सहीं करने

ये लोग रहे मौजूद

संगठन जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, मंडलीय उपाध्यक्ष बलबीर सिंह भाकुनी, राम सिंह गैड़ा, सुरेश चंद्र जोशी, भगवान राम, पान सिंह मेर, रवि राज शाह, मनोज कांडपाल, कमल बिष्ट, बलवंत सिंह, गोपाल सिंह भाकुनी, मोहम्मद हारून, अवनीश पठियार, हेमंत जोशी, दीप चंद्र पांडे, हयात सिंह, तनुजा, खिमुली देवड़ी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें