ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमुख्य बाजार में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को गठित हुई दो टीमें

मुख्य बाजार में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को गठित हुई दो टीमें

नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को मुख्य बाजार में जगह-जगह अतिक्रमण...

मुख्य बाजार में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने को गठित हुई दो टीमें
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 28 May 2022 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर। संवाददाता

नगर निगम की टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी और राजू नबियाल के नेतृत्व में दो टीमें बना दी हैं। ये टीमें मंगलवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायेंगी।

शनिवार को नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम मुख्य बाजार पहुंची। यहां टीम को देखते हुए कई दुकानदार सामान समेटकर चलते बने। इस दौरान नगर आयुक्त ने फुटपाथ के ऊपर अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों से कहा कि वे स्वयं सामान हटाकर अतिक्रमण करना छोड़ दें। इसे लेकर जल्द ही अभियान चलाया जायेगा। कहा कि कोई दुकानदार फुटपाथ पर अतिक्रमण करता हुआ मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें