ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनोजगे स्कूल हैप्पी के दो छात्रों ने जीता इंस्पायर अवॉर्ड

नोजगे स्कूल हैप्पी के दो छात्रों ने जीता इंस्पायर अवॉर्ड

नोजगे पब्लिक स्कूल(हैप्पी) के दो छात्रों ने इंस्पायर अवॉर्ड जीतकर विद्यालय का नाम क्षेत्र में रोशन किया है। राष्ट्रीय आविष्कर अभियान के तहत विद्यार्थियों की रचनात्मक व नवीकरणीय वैज्ञानिक सोच को...

नोजगे स्कूल हैप्पी के दो छात्रों ने जीता इंस्पायर अवॉर्ड
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 01 Dec 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नोजगे पब्लिक स्कूल(हैप्पी) के दो छात्रों ने इंस्पायर अवॉर्ड जीतकर विद्यालय का नाम क्षेत्र में रोशन किया है। राष्ट्रीय आविष्कर अभियान के तहत विद्यार्थियों की रचनात्मक व नवीकरणीय वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए विज्ञान व प्रोद्यौगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे।। जिसके तहत विद्यालय के दो छात्र दीपांश सिंह व कुशाग्र गंगवार का चयन अवार्ड के लिए हुआ है। चयनित छात्रों को मंत्रालय द्वारा मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। चयनित छात्रों व विज्ञान शिक्षक प्रदीप मेहता का प्रबंध निदेशिका सुरेन्दर कौर व प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने स्वागत कर बधाई दी। इधर, विद्यालय के दो छात्र अंकित सिंह व रोहित चंद के एनडीए में सफल होने पर भी बधाई दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें