ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपूर्व स्वास्थ्य मंत्री की नौवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की नौवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

अविभाजित उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया की नौंवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद...

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की नौवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 23 Aug 2019 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री रहे आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय प्रताप भैया की नौंवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के बारे में बताया। कहा कि प्रताप भैया समाजवादी विचारक थे। उनका जीवन महान समाजवादी आचार्य नरेंद्र देव, डा. राममनोहर लोहिया, यूशुफ अली, विनोबा भावे, जय प्रकाश नारायाण जैसे महान नेताओं के साथ बीता। यहां पूर्व प्रधानाचार्य लोकमान सिंह अधिकारी, हर्षबहादुर चंद, गीता वर्मा, आनंदी आर्य, हरप्रीत सिंह, कमलेश भट्ट, सुशील भट्अ, तिलक प्रसाद, शिवराज चंद, किशन सिंह, कमला सकलानी, हेमा गुणवंत, प्रीती, रश्मि, कमला जोशी, शमा, भारती, निशा चंद, सरीता, दान सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें