ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअतिक्रमणकारियों द्वारा बंद की गई नालियां खुलवाने की मांग

अतिक्रमणकारियों द्वारा बंद की गई नालियां खुलवाने की मांग

दियूरी दरियानाथ के ग्रामिणों ने एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय लोगों द्वारा बंद की गई नालियों को खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि नालियां चोक होने से यहां जल भराव की समस्या...

अतिक्रमणकारियों द्वारा बंद की गई नालियां खुलवाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 01 Feb 2020 12:54 AM
ऐप पर पढ़ें

दियूरी दरियानाथ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम निर्मला बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण कर बंद की गई नालियों को खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि नालियां चोक होने से यहां जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।जिला पंचायत सदस्य गांगी चन्द्रशेखर मुंडेला के नेतृत्व में एसडीएम बिष्ट से मिले ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सड़क के किनारे बनी नालियों को लोगों ने बंद कर दिया है। जिससे घरों से निकलने वाला पानी और बरसात का पानी निकासी सड़कों में जमा हो जाता है। इससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सड़क भी क्षतिग्रस्त होती है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने जल्द ही नालियों को खुलवाने की मांग की। इस अवसर पर मनीषा, इंद्रा देवी, ललिता बोरा, दिव्या देवी, पुष्कर खनका आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें