ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरतीसरे चरण के पंचायत चुनाव को परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारी

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारी

बीते 5 और 11 अक्टूबर को सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद परिवहन विभाग ने आज यानि 16 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान को भी सभी तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को होने...

तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 15 Oct 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए परिवहन विभाग से अधिकृत 155 छोटे -बड़े वाहनों में मंगलवार को कर्मचारी पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गये। एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए 40 छोटे और 115 बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके अलावा कुछ वाहनों को रिजर्व भी रखा गया है। गौरतलब है कि बीते पांच अक्टूबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में विकासखंड रुद्रपुर और गदरपुर, दूसरे चरण में विकासखंड बाजपुर, काशीपुर और जसपुर में मतदान हुआ है। इसके बाद अब तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को विकासखंड सितारगंज और खटीमा में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें