Tragic Accident on NH-74 Mining Dumper Hits Family One Child Dead खनन के डंपर ने परिवार को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Accident on NH-74 Mining Dumper Hits Family One Child Dead

खनन के डंपर ने परिवार को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

एनएच-74 पर दरऊ चौक पर एक खनन डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने छह वर्षीय कुनाल को मृत घोषित कर दिया। दंपति और दूसरे बच्चे को रेफर किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 3 Dec 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on
खनन के डंपर ने परिवार को मारी टक्कर, बच्चे की मौत

एनएच-74 दरऊ चौक पर मंगलवार को खनन से भरे डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने उनके छह वर्षीय पुत्र को मृत घोषित कर दिया। दंपति और दूसरे बच्चे को रेफर कर दिया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। गांव सीकरी बहेड़ी निवासी सूरज पुत्र राजेन्द्र कुमार रुद्रपुर में नौकरी करता है। वह अपने परिवार के साथ फुलसुंगा में रहता है। मंगलवार को अपराह्न 3 बजे वह बाइक से अपने गांव से रुद्रपुर जा रहा था। बाइक पर पीछे पत्नी आरती और उसके पुत्र दो वर्षीय कार्तिक और छह वर्षीय कुनाल बैठे थे। एनएच-74 पर दरऊ चौक के निकट सुरेन्द्रा पेट्रोल के सामने उनकी बाइक पीछे से आ रहे खनन के डंपर की चपेट में आ गई। इस घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबूलेंस से उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुनाल को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने सूरज, आरती और कार्तिक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।