जाम के झाम से निपटने को ट्रैफिक पुलिस उतरी
खटीमा में त्योहारों के दौरान जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस ने बेतरतीब खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया है, जिससे लोग अब सड़क पर वाहन पार्क करने में...

खटीमा। त्यौहारों के दौरान लगने वाले जाम के झाम से निपटने को ट्रैफिक पुलिस मैदान में उतरी है।लाख कोशिश के बावजूद भी पुलिस त्यौहार के दौरान टनकपुर रोड मेलाघाट रोड सहित सितारगंज रोड पर जाम लगने से जनता परेशान रहती है।त्यौहार के दौरान खरीदारी के लिए लोगो की खासी भीड़ उमड़ती है जो अपने अपने चार पहिया ,दो पहिया वाहन बेतरतीब रूप से खड़े कर बाजारों में जाते है। इन वाहनों की वजह और जगह जगह टुक टुक खड़े होने ,फलों के ठेले खड़े होने,दुकानदारों के द्वारा सामान दुकान के बाहर सड़क पर रखने की वजह से खटीमा जाम के झाम से हलकान होता है।
जाम से निपटने के लिए इस बार ट्रैफिक पुलिस के एस आई हयात सिंह बिस्ट अपनी टीम के साथ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक सड़क पर खड़े बेतरतीब वाहनों के ऑनलाइन चालान करने से हड़कंप मच गया है। मुख्य चौक पर वाहनों और टुक टुक को खड़ा करने पर तत्काल ऑनलाइन चालान,रोडवेज के आसपास खड़े वाहन वाहन स्वामी नहीं होने पर ऑनलाइन चालान किए जाने से लोग अब जागरूक हो गए है।बाजारों में सड़को पर वाहन को तहसील पार्किंग में या शहर से बाहर ही पार्क कर रहे है जिससे जाम से छुटकारा मिल रहा है।इधर बाजार पुलिस चौकी भी सड़को पर खड़े ठेले और वाहनों को हटाने,चलानी कारवाही में जुटी है।त्यौहारों में लोगो को परेशानी न हो इसके लिए प्रशाशन ने अभी से कमर कस ली है।अब देखना ये है कि इस कारवाही से कहा तक जाम से निजात मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




