ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरयूकेलिप्टस के 21 लट्ठे समेत ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

यूकेलिप्टस के 21 लट्ठे समेत ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

बाराकोली वन विभाग टीम ने रिजर्व फॉरेस्ट एरिया गोठा में गश्त के दौरान अवैध कटान कर ले जा रहे 21 यूकेलिप्टस के लट्ठे समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर...

यूकेलिप्टस के 21 लट्ठे समेत ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 11 Nov 2022 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराकोली वन विभाग टीम ने रिजर्व फॉरेस्ट एरिया गोठा में गश्त के दौरान अवैध कटान कर ले जा रहे 21 यूकेलिप्टस के लट्ठे समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

बाराकोली रेंज के प्रभारी रेंजर महेंद्र सिंह रैकुनी ने बताया कि शुक्रवार ग्राम गोठा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में गश्त के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को आते देखा। विभागीय टीम को देख चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रैक्टर की जांच किए जाने पर टीम को 21 यूकेलिप्टस के लट्ठे बरामद हुए। इस पर विभागीय टीम ने लट्ठे को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। रेंजर ने बताया कि मौके से फरार हुए अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े