ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरजरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिलना तय हो

जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिलना तय हो

जिलाधिकारी डॉ.नीरज खैरवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में कलक्ट्रेट सभागार में ई-रक्त कोष संचालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड बैंकों की खपत पूरी...

जरूरतमंद लोगों को समय से रक्त मिलना तय हो
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 22 Nov 2017 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी डॉ.नीरज खैरवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में कलक्ट्रेट सभागार में ई-रक्त कोष संचालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड बैंकों की खपत पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा ब्लड होने की सूचना प्राइवेट अस्पतालों को भी होनी चाहिए। इससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त मुहैया हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चार ब्लड बैंक हैं, उन्हें भी ई-रक्त कोष से जोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए ब्लड बैंक कार्मिकों की बैठक होनी चाहिए। पारदर्शिता के लिए जिला अस्पताल में ई-रक्तकोष संचालन को एक नोडल अधिकारी को नियुक्त करें। पैथोलॉजी और टेक्नीशियनों का प्रशिक्षण अनिवार्य है। उन्होंने चिकित्सालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों को सही कार्यों के प्रयोग पर विशेष ध्यान दें। सभी सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन करने की कार्रवाई जल्द होनी चाहिए। इस दौरान जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अमिता उप्रेती ने बताया कि जिले में 2016-17 में 6322 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। इसके लिए 24 रक्तदान शिविर लगाए गए थे। वर्ष 2017-18 में 3619 यूनिट रक्त 16 रक्तदान शिविर के माध्यम से मुहैया कराया गया था। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार साह, स्वास्थ्य निदेशक डॉ.आरके पांडेय, डॉ.बीके टम्टा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें