ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडीएफओ के निर्देश पर तीन ट्रकों में लदी लकड़ी की जांच

डीएफओ के निर्देश पर तीन ट्रकों में लदी लकड़ी की जांच

वन निगम की नीलामी में खरीदी गयी खैर की लकड़ी की डीएफओ के निर्देश पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि इन ट्रकों में लदी लकड़ी को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत की गयी...

डीएफओ के निर्देश पर तीन ट्रकों में लदी लकड़ी की जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 20 Sep 2018 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

वन निगम की नीलामी में खरीदी गयी खैर की लकड़ी की डीएफओ के निर्देश पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि इन ट्रकों में लदी लकड़ी को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत की गयी थी।

बुधवार देर शाम रुड़की की पार्टी ने वन निगम से नीलामी में खरीदी गयी तीन ट्रक खैर की लकड़ी को डिपो से बाहर निकाला तो यहां वन कर्मियों ने तीनों ट्रकों को रोक लिया। किसी व्यक्ति ने वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी कि जितनी खरीद दिखायी गयी है उससे कहीं अधिक लकड़ी ट्रकों में भरी है। उच्चाधिकारियों ने डीएफओ नितीश मणी त्रिपाठी को जांच के निर्देश दिए थे। जिस पर डीएफओ ने खटीमा वन रेंज के अधिकारियों को ट्रक में लदी लकड़ी की नपाई के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को वन कर्मियों ने ट्रक में लदी लकड़ी की नपाई शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें