ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर12 उम्मीदवारों में से तीन ने लिया नामांकन पत्र वापस

12 उम्मीदवारों में से तीन ने लिया नामांकन पत्र वापस

तराई सहकारी विकास संघ रुद्रपुर में नौ संचालक पदों के नामांकन पत्रों की बिक्री, जांच और आपत्ति के बाद 12 संचालक पद के 12 उम्मीदवारों में से 3 ने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया है। इसके साथ ही अब 3...

12 उम्मीदवारों में से तीन ने लिया नामांकन पत्र वापस
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 26 Sep 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

तराई सहकारी विकास संघ रुद्रपुर में नौ संचालक पदों के नामांकन पत्रों की बिक्री, जांच और आपत्ति के बाद 12 संचालक पद के 12 उम्मीदवारों में से 3 ने अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया है। इसके साथ ही अब 9 संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय है। यहां बता दें कि 3 अक्टूबर को तराई सहकारी विकास संघ के 9 संचालक पदों के लिए चुनाव होना था। इसके लिए 22 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी। इस दौरान 15 संचालक पदों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। 23 सितंबर को 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए, जबकि 3 ने नामांकन पत्र जमा नहीं किए। 25 को नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 12 नामांकन पत्रों को संघ कार्यालय में चस्पा कर दिए गए।बुधवार को दो बजे से पांच बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होनी थी। दोपहर बाद तक संचालक पद के उम्मीदवार राकेश सिंह और जितेंद्र पाल सिंह ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद 10 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन अंतिम समय में एक और उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही अब 9 संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें