ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमलबे के सौदे में धोखाधड़ी पर तीन नामजद

मलबे के सौदे में धोखाधड़ी पर तीन नामजद

मकान के मलबे की रकम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मकान स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया...

मलबे के सौदे में धोखाधड़ी पर तीन नामजद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 31 May 2020 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मकान के मलबे की रकम में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मकान स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सीर गोटिया निवासी मोहसिन खा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि विगत माह उसने भूतबंग्ला के कुछ लोगों को मकान तोड़ने में निलकने वाले मलबे का 16 लाख में सौदा तय किया था। इसमे से इन लोंगो ने दो लाख का बायना देते हुए बाकी की रकम जल्द देने की बात कही थी। आरोप है कि इन लोगों ने सारा मलबा उठाने के बाद उसे कही ओर बेच दिया। बाकी की 14 लाख रकम मांगी तो आनाकानी करने लगे। यही नहीं रकम मागने पर धमकी भी दी जाने लगी। मजबूर होकर मोहसिन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्र वाई की मांग की। पुलिस ने मामले में लिप्त भूतबंग्ला निवासी रुखसाना, मोहमद इरफान और आशु के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें