ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरचोरी की दो बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

चोरी की दो बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ तीन मोबाइल झपट्टामारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग अलग क्षेत्रों में लोगों से...

चोरी की दो बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 13 Mar 2023 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ तीन मोबाइल झपट्टामारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग अलग क्षेत्रों में लोगों से झपट्टा मारकर लूटे गए आठ मोबाइल व एक तमंचा व कारतूस बरामद किए है।

अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास व शहर के करीब 45 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस ने नागनाथ मंदिर से आगे मोड़ के पास से अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, मौ. अमन उर्फ गैंडी पुत्र सईद अहमद निवासी पंजाबी सराय , अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रसीद निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से झपट्टा मारकर लूटे गए आठ मोबाइल व एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। आरोपी फोन झपट्टामारी में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। जेल से बाहर आकर तीनों आरोपी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए फिर से मोबाइल झपट्टामारी करने लगे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लूटपाट के इस काम में जोखिम है। वह अपने बचाव एवं डराने के लिए अपने पास तमंचा रखते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस में धारा 411 व 34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश किया है। जहां पिता न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेंद्र परिहार, एसआई संतोष देवरानी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, सुरेंद्र सिंह, गिरीश मठपाल, महिला कांस्टेबल ऋचा तिवारी शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े