ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअधिवक्ता से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

अधिवक्ता से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

पंतनगर क्षेत्र में अधिवक्ता से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, नगदी और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर...

अधिवक्ता से हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 05 Jul 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पंतनगर क्षेत्र में अधिवक्ता से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, नगदी और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली। बाद में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसएसपी डा.सदानंद दाते ने बताया कि 26 जून की रात कार सवार बदमाशों ने पंतनगर, टा कालोनी निवासी अधिवक्ता गिरीश चंद्र चतुर्वेदी पुत्र महेश चंद्र से तमंचे के बल पर एक लाख रुपये कीमत की सोने की चेन, डेढ़ लाख रुपये कीमत का ब्रेसलेट और आठ हजार रुपये लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को सूचना मिली कि अधिवक्ता से हुई लूट में शामिल बदमाश संजय वन की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर संजय पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने नैनीताल रोड संजय वन के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को देख तीन युवक कार से भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा कर धर दबोचा। एसएसपी दाते ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम फौजी मटकोटा निवासी शुभम धामा पुत्र अशोक सिंह, बिलासपुर, डिबडिबा फार्म निवासी मनीष चौधरी पुत्र सुनील चौधरी और हापुड़, थाना हाफिजपुर के ग्राम अमरोड़ी निवासी अभिनव सिंह सिंधू पुत्र जितेंद्र सिंह बताया। तलाशी में उनके पास से पुलिस ने एक तमंचे के साथ ही लूटी गई सोने की चेन, मोबाइल और 5200 रुपये की नगदी बरामद की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें