ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबिजनेस पार्टनर बनाकर न मुनाफा दिया था मूल

बिजनेस पार्टनर बनाकर न मुनाफा दिया था मूल

बाजपुर के एक व्यक्ति ने बैंक से लोन लिए रुपये बहकावे में आकर बिजनेस पार्टनर बनने के एवज में दे दिए। इस दौरान व्यवसाय में फायदा होने पर बराबर बांटने की बात कही। इसके बाद से न फायदा ही...

बिजनेस पार्टनर बनाकर न मुनाफा दिया था मूल
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 11 Jan 2018 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजपुर के एक व्यक्ति ने बैंक से लोन में ली रकम बहकावे में आकर बिजनेस पार्टनर बनने के एवज में दे दी। इस दौरान व्यवसाय में लाभ होने पर बराबर बांटने की बात कही। इसके बाद से उसे लाभांश ही नहीं मिला। उधर, बैंक भी लोन ली गई रकम लौटाने की ताकीद कर रहा है। इससे चलते पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित ने रकम वापस लौटाने की पुलिस से गुहार लगाई है।गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर निवासी अता हुसैन पुत्र अब्दुल हुसैन ने एसएसपी डॉ.सदानंद दाते को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने बैंक से 90 हजार का लोन लिया था। बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उससे कहने लगा कि उसका एक साथी काशीपुर में बिल्डिंग कांट्रेक्टर है। उसे रकम की जरूरत है। कहा कि रकम देने पर वह उसका बिजनेस पार्टनर बन जाएगा। साथ ही मुनाफे को बराबर बांट लिया जाएगा। बताया कि वह बहकावे में आ गया। आरोप लगाया कि उन्होंने न तो उसका रुपया लौटाया न ही उसे मुनाफे का हिस्सा मिला। बताया कि बैंक भी ऋण वसूली की कार्रवाई कर रहा है। कहा कि वह गरीब व्यक्ति है और परेशान है। पीड़ित अता हुसैन ने रकम वापसी की गुहार लगाई। एसएसपी ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें