गन्ना तुलवाने गई ट्राली चीनी मिल परिसर से चोरी
चीनी मिल के परिसर से चोरों ने ट्राली चुरा ली। ट्रॉली के मालिक परमजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। उनका चालक गन्ना तुलवाने गया था, लेकिन लौटने पर ट्राली गायब थी। सीसीटीवी फुटेज में चोर को ट्रैक्टर के...

चीनी मिल परिसर से चोरों ने ट्राली को चुरा लिया। ट्राली के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। परमजीत सिंह पुत्र संगत सिंह निवासी वीरू नगला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका चालक हरीश पुत्र परमल बीते रविवार रात्रि चीनी मिल में गन्ने से भरी ट्रॉली तुलवाने गया था। गन्ना तुलवाने के बाद उसने खाली ट्राली चीनी मिल के बाहर परिसर में खड़ी कर दी और वहां खड़ी दूसरी ट्रॉली को ट्रैक्टर में जोड़कर गन्ना तुलवाने फैक्ट्री के अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह दूसरी ट्रॉली को तुलवाकर फैक्ट्री के बाहर आकर देखा तो वहां पहली वाली ट्रॉली नहीं थी। परमजीत ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की गई ट्रॉली को एक टैक्ट्रर चालक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोरी की गई ट्रॉली की लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।