ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरइग्नू में विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक हुई

इग्नू में विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक हुई

एसबीएस कालेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में शनिवार को पंजीकृत विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीकेपी चौधरी ने सभी नए पंजीकृत विद्यार्थियों को इग्नू के स्नातक,...

इग्नू में विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक हुई
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 19 Oct 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीएस कालेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में शनिवार को पंजीकृत विद्यार्थियों की परिचयात्मक बैठक हुई। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीकेपी चौधरी ने सभी नए पंजीकृत विद्यार्थियों को इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद विद्यार्थियों का परिचय प्राप्त कर उनके मूल प्रमाण पत्रों की जांच की गयी। इस दौरान प्रोफेसर शंभूदत्त पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू में प्रवेश के लिए आयु की सीमा नहीं है। बताया कि एमए पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। इस दौरान डॉ. दीपमाला, डॉ. रूमा शाह, डॉ. संतोष अनल, डॉ. सुनील मौर्या, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. अनिल सिंह, हरीश बुधलाकोटी, जगदीश चंद्र पांडे, चंद्र शेखर पाठक, सुनीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें