ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगठित टीम ने की अतिक्रमण की जमीन की पैमाइश

गठित टीम ने की अतिक्रमण की जमीन की पैमाइश

जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को काशीपुर बाईपास रोड में बाल भारती स्कूल की जमीन की पैमाइश की। पैमाइश में इस जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस लौट गयी। यहां...

गठित टीम ने की अतिक्रमण की जमीन की पैमाइश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 14 Sep 2019 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को काशीपुर बाईपास रोड में बाल भारती स्कूल की जमीन की पैमाइश की। पैमाइश में इस जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस लौट गयी। यहां बता दें कि वर्ष 2018 में रुद्रपुर निवासी सर्वेश कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि बाल भारती स्कूल के स्वामी ने जमीन पर अतिक्रमण कर रख गया है। इस बीच स्कूल ने जमीन से अतिक्रमण को हटा लिया था। इस बीच मामले की सुनवाई कोर्ट में भी चल रही है, लेकिन याचिकाकर्ता इससे नाखुश था। इसी को लेकर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त जय भारत सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इसमें उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा, जिला विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता आनंद राम, लोनिवि के एई राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं। टीम ने शुक्रवार को स्कूल की पैमाइश की। जो अतिक्रमणमुक्त मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें