ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरश्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेका

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेका

श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबान ज्ञानी गुरुवचन सिंह गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाते समय गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब रुके। उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा...

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में माथा टेका
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 08 Jun 2017 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबान ज्ञानी गुरुवचन सिंह गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब जाते समय गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब रुके। उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब कमेटी के प्रधान जसविन्दर सिंह गिल ने सिंह साहिबान को सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया। सिंहसाहिबान ने प्रधान गिल से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के विवाद के संबंध में जानकारी ली। प्रधान जसविन्दर सिंह ने बताया कि प्रबंध कमेटी में किसी प्रकार का विवाद नहीं है। गुरुद्वारा प्रबधंन कमेटी गुरुद्वारा के विकास के कार्यों में लगी है। यात्रियों के लिए धूप और बारिश से बचने के लिए शैड तैयार किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हाईवे से गुरुद्वारा साहिब तक दो टुक- टुक वाहन लगाए गए हैं। इनमें नि:शुल्क व्यवस्था है। लगंर हॉल में पंखों की व्यवस्था की गई है। लंगर की गुणवत्ता विशेष ध्यान हैं। पुराने शौचालयो की भी मरम्मत कराई गई है। तीर्थयात्रियों व संगत के लिए निर्माणाधीन 60 कमरों की एसी सराय बन रही है। इसमें 40 कमरे तैयार हो चुके हैं। 20 कमरो के निर्माण को पूरा किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें