ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशिक्षा के महत्व व वर्तमान परिस्थियों पर चर्चा

शिक्षा के महत्व व वर्तमान परिस्थियों पर चर्चा

अल्केमिस्ट बीएड कॉलेज में शिक्षा के महत्व एवं उसकी वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बीएड तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। इस परिचर्चा...

शिक्षा के महत्व व वर्तमान परिस्थियों पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 20 Nov 2017 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्केमिस्ट बीएड कॉलेज में शिक्षा के महत्व एवं उसकी वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बीएड तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे। इस परिचर्चा में तराई एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष विरेंद्र रावत ने बीएड विद्यार्थियों को बीएड की महत्ता एवं शिक्षा की बदलती परिस्थितियों में कौशल शिक्षा किस प्रकार सहायक है तथा समाज के उद्देश्यों को किस प्रकार पूरा कर रही है, इस विषय पर प्रकाश डाला। चेयरपर्सन दिव्या रावत ने गुणवत्तापरक शिक्षा तथा शिक्षक की रुचि को शिक्षा प्रक्रिया का सशक्त माध्यम बताया। प्राचार्य डॉ.जयपाल गंगवार ने बताया कि सूचना एवं तकनीकी शिक्षा के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इस अवसर पर प्रवक्ता उमेश सकलानी, डॉ.विक्की रावत, सुनील मिश्रा, दिनेश चिलकोटी, डीएस रावत ने भी अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें