ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखेल महाकुंभ के पहले दिन बालिकाओं ने दिखाया दमखम

खेल महाकुंभ के पहले दिन बालिकाओं ने दिखाया दमखम

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में अंडर-14 के बालक व बालिका वर्ग में खो-खो व कबड्डी...

खेल महाकुंभ के पहले दिन बालिकाओं ने दिखाया दमखम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 14 Dec 2018 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार को न्याय पंचायत आनन्द खेड़ा की खेलकूद प्रतियोगिता दुर्गापुर नंबर दो स्थित न्यू ईरा सीबीएससी पब्लिक स्कूल में शुरू हुई। शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह और बीईओ शिव सिंह ने दीप जलाकर किया। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीम व बालिका वर्ग में नौ टीम, खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 20 टीम तथा बालिका वर्ग में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 खो-खो बालिका वर्ग में दुर्गा जूनियर हाईस्कूल प्रथम व किड्स पैराडाइस दुर्गापुर दूसरे स्थान पर रहा। बालक वर्ग में खटोला नंबर दो ने राजकीय इंटर कालेज जयनगर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी बालिका वर्ग में दुर्गा निकेतन स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, जबकी बालक वर्ग कबड्डी में किड्स पैराडाइस ने मैच अपने नाम किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी मंडल ने किया। इस अवसर पर बृजेश दूबे, नूर आलम, अवतार सिंह, शैलेन्द्र मोहन पाण्डे, संतोष टम्टा, पंकज चौधरी, कुन्दनलाल कौशिक, जगदीश चन्द्र, सुरेश, राकेश विश्वास, प्रबंधक समिति के गुरूचरण सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, रश्मित कौर, प्रधानाचार्य हैनरी जॉन, भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें