ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में रंगयात्रा के साथ शुरू होगा पांच दिवसीय उत्तरायणी मेला

खटीमा में रंगयात्रा के साथ शुरू होगा पांच दिवसीय उत्तरायणी मेला

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ शनिवार को रंगयात्रा से होगा। रंगयात्रा 10 बजे एचएनबी महाविद्यालय से शुरू होगी। एक बजे दीप प्रज्ज्वलन...

खटीमा में रंगयात्रा के साथ शुरू होगा पांच दिवसीय उत्तरायणी मेला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 11 Jan 2019 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का शुभारंभ शनिवार को रंगयात्रा से होगा। रंगयात्रा 10 बजे एचएनबी महाविद्यालय से शुरू होगी। एक बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। शुक्रवार को तराई बीज निगम के प्रांगण में मेला स्थल का भूमि पूजन किया गया गया। पांच दिन तक चलने वाले मेले में 13 जनवरी को विभिन्न सांस्कृतिक दल अपना जलवा बिखेरेंगे, 14 जनवरी को उत्तराखंड के लोक गायक अपने गीत प्रस्तुत करेंगे, 15 जनवरी को खिचड़ी का भंडारा आयोजित किया जाएगा, 16 जनवरी को लक्की ड्रा होगा। मेला परिसर में स्टाल व बच्चों के मनोंरजन के लिए झूले आदि लगाए गए हैं। मेला स्थल का भूमि पूजन पंडित नवल किशोर व दयाकिशन (दयालु गुरु) ने मंत्रोच्चारण के साथ किया। मुख्य यजमान मेला प्रभारी केडी भट्ट रहे। इस मौके पर अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, सचिव भुवन भट्ट ,बीएस मेहता, नवीन कापड़ी, घनश्याम सनवाल, नरेंद्र आर्य, अंजू भट्ट, विमला बिष्ठ, मुन्नी ओझा, शांति पांडे, पुष्पा धपोला, कल्पना चंद, गंगा सिंह मुडेला, जगत माकर्डेय, जवाहर सिंह बसेड़ा, जगदीश मलकानी आदि थे।-----------------------------------------12केटीएम01पी-खटीमा में भूमि पूजन करते मेला आयोजक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें