ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएपीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन

एपीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन

सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस को सौंपी तहरीर में अधिवक्ता लालाराम ने न्यायालय परिसर में एपीओ पर मारपीट करने का...

एपीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन
Center,HaldwaniTue, 23 May 2017 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सहायक अभियोजन अधिकारी द्वारा अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस को सौंपी तहरीर में अधिवक्ता लालाराम ने न्यायालय परिसर में एपीओ पर मारपीट करने का आरोप लगाया। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बैठक कर मारपीट और बदसलूकी की निंदा की। इसके बाद अधिवक्ता एपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एपीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर एपीओ गुलाब सिंह ने भी अधिवक्ता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं अधिवक्ताओं ने कहा कि एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं एपीओ के निलंबित किये जाने तक अधिवक्ता सभी न्यायिक कार्य ठप रखेंगे। इस अवसर पर हयात सिंह कुंवर, कबीन्द्र कफलिया, भरत पाण्डे, एम इलियास सिद्दीकी, होशियार सिंह बोरा, प्रवेश मौर्या, हरीश दूबे, मोहम्मद जफर, कुमारी चंचला सिंह, जगदीश दिगारी, जरनैल, इकबाल अहमद, जगदीश ओली, अकील अहमद, हरीश ढोढियाल, शमशेर प्रसाद, हरीश बिष्ट, एमसी जोशी, स्नेह प्रभा, शहाना, सतीश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें