ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरथारु समाज की पहली पालिकाध्यक्ष सोनी राणा का थारु परिषद ने किया सम्मान

थारु समाज की पहली पालिकाध्यक्ष सोनी राणा का थारु परिषद ने किया सम्मान

राणा थारु परिषद पदाधिकारियों ने थारु समाज की पहली निर्वाचित पालिकाध्यक्ष सोनी राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान निर्बल वर्ग के लोगों को कंबल भी वितरित किए गये। कार्यक्रम के अंत में...

थारु समाज की पहली पालिकाध्यक्ष सोनी राणा का थारु परिषद ने किया सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 20 Jan 2019 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राणा थारु परिषद पदाधिकारियों ने थारु समाज की पहली निर्वाचित पालिकाध्यक्ष सोनी राणा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान निर्बल वर्ग के लोगों को कंबल भी वितरित किए गये। कार्यक्रम के अंत में परिषद की सक्रिय सदस्य व जादोपुर की पूर्व प्रधान परवीनवती के सड़क दुघर्टना में हुए निधन पर मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।रविवार को थारु विकास भवन में आयोजित सम्मान समारोह में परिषद के अध्यक्ष गोपाल राणा चांदा ने पालिकाध्यक्ष सोनी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् सौंप कर सम्मानित किया।

पालिकाध्यक्ष सोनी राणा ने कहा कि उनका उद्देश्य खटीमा शहर का विकास करना है। परिषद के सामाजिक सलाहकार रमेश राणा ने नगर में ऐसा बाजार विकसित करने की मांग की जिसमे समाज की महिलाएं अपने हाथ से बनी वस्तुएं, घरेलू उत्पाद बेच कर अपना व परिवार का सामाजिक स्तर ऊपर उठा सकें। कार्यक्रम का संचालन रासज कुमार राणा ने कियाकार्यक्रम में लगभग 100 लोगों को कम्बल भी वितरित किये गए। यहां पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख दान सिंह राणा, लबरु सिंह राणा, रामकिशन राणा, राम सिंह, नंदराम राणा, दिनेश सिंह राणा, मिथलेश राणा, प्रवेशवती, भगवंती, शमशेरवती, मुकेश सिंह राणा, सुरेश सिंह राणा, खड़क सिंह राणा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें