ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरग्राम सुतईया में आग लगने से दस झोपड़ी जलकर राख

ग्राम सुतईया में आग लगने से दस झोपड़ी जलकर राख

किच्छा। ग्राम सुतईया में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण दस झोपड़िया जलकर राख हो गयी। जिसमें लाखों रुपये का घरेलू सामान एवं नगदी जल गयी। सूचना...

ग्राम सुतईया में आग लगने से दस झोपड़ी जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 09 May 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा। ग्राम सुतईया में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण दस झोपड़िया जलकर राख हो गयी। जिसमें लाखों रुपये का घरेलू सामान एवं नगदी जल गयी। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस एवं एसडीएम नरेश दुर्गापाल मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने आग पीड़ितों को राहत सामग्री एवं राहत धनराशि के चेक वितरित किए।

रविवार दोपहर जयपाल पुत्र कल्लू की झोपड़ी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगों ने जब आग को बढ़ते देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग ने देखते ही देखते भूपेन्द्र पुत्र राजू, रामदेई पुत्र राजू, कल्लू पुत्र बुद्धसेन, विदन पुत्र कल्लू, धर्मपाल पुत्र कल्लू, रजनेश पुत्र कल्लू, जयपाल पुत्र नंदराम, छेदालाल पुत्र सुम्मेरी, मुरारी लाल पुत्र बुद्धसेन एवं सुमेरी लाल पुत्र जीवन लाल की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग इतनी विकराल भी कि फायर बिगेड को दो बार पानी भर कर लाना पड़ा। इस घटना में सभी झोपड़ी जलकर राख हो गयी। जिसके कारण झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान एवं नगदी भी जल गई। एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर प्रत्येक आग पीड़ित परिवार को 7900 धनराशि के चेक एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

10 केसीएच 4पी- किच्छा के ग्राम सुतईया में आग पीड़ितो को राहत सामग्री एवं राहत धनराशि के चेक वितरित करते एसडीएम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें