ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएकलव्य आवासीय विद्यालय में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

एकलव्य आवासीय विद्यालय में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

खटीमा, संवाददाता। एकलव्य आवासीय विद्यालय में पूरा स्टाफ बदला जाएगा। जनजाति निदेशालय ने 16 पदों के लिए 10 नवंबर को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें 40...

एकलव्य आवासीय विद्यालय में होगी शिक्षकों की नियुक्ति
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 13 Nov 2023 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा, संवाददाता। एकलव्य आवासीय विद्यालय में पूरा स्टाफ बदला जाएगा। जनजाति निदेशालय ने 16 पदों के लिए 10 नवंबर को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें 40 वर्ष अथवा राज्य सरकार के एनवीएस शासकीय रेजिडेंशियल स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक भी 65 वर्ष की आयु सीमा के साथ आवेदन कर सकते हैं।
सचिव एकलव्य विद्यालय संगठन समिति एवं अपर निदेशक जनजाति कल्याण देहरादून योगेंद्र रावत ने जारी विज्ञप्ति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय खटीमा में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मानक के अनुसार आरक्षण के प्रावधानों का पूरा ख्याल रखा गया है। शिक्षकों में हिन्दी के दो, अंग्रेजी के दो, स्पोकन इंग्लिश एक, सामाजिक विज्ञान दो, संगीत एक, विज्ञान जेडबीसी दो, गणिश पीसीएम दो, कम्प्यूटर विज्ञान एक, कला एक, पीआईटी एक महिला, एक पुरुष के पद रखे गए हैं। प्राचार्य कैलाश शाक्य ने बताया कि विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। पूरा स्टाफ विद्यालय का बदला जा रहा है। यह शासन पर निर्भर है कि वह कब शिक्षकों को बदलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें