जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
रुद्रपुर में जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। विद्यार्थियों ने भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर...

रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने भाषण, गीत व नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। प्रधानाचार्य आरडी शर्मा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षक की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत और महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने भी शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




