ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरटीडीसी घोटाले में तीन आरोपियों पर अभियोजन को रिमाइंडर

टीडीसी घोटाले में तीन आरोपियों पर अभियोजन को रिमाइंडर

टीडीसी घोटाले में एसआईटी ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी। दो महीने बीत जाने के बाद एसआईटी ने अभियोजन की स्वीकृति के लिए रिमाइंडर भेजा है। एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक...

टीडीसी घोटाले में तीन आरोपियों पर अभियोजन को रिमाइंडर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 06 Oct 2018 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

टीडीसी घोटाले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ दो माह पहले मांगी गई अभियोजन की स्वीकृति पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद एसआईटी ने टीडीसी अध्यक्ष को रिमाइंडर भेजा है। एसआईटी अफसरों के मुताबिक अभियोजन की मंजूरी के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।16 करोड़ रुपये के गेहूं बीज घोटाले में एसपी सिटी रुद्रपुर देवेंद्र पींचा की अगुवाई वाली एसआईटी विस्तृत जांच में जुटी है। बीती 25 जुलाई को एसआईटी ने तत्कालीन मुख्य अभियंता समन्वय (सेवानिवृत्त) पीके चौहान, उपमुख्य विपणन अधिकारी अजीत सिंह और लेखाकार जीसी तिवारी को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया था। इसके बाद एसआईटी ने पूर्व प्रबंध निदेशक पीएस बिष्ट समेत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। मगर करीब दो माह बाद भी एसआईटी को अभियोजन की मंजूरी नहीं मिलने पर एसआईटी ने टीडीसी अध्यक्ष समेत विभागाध्यक्षों को रिमाइंडर भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें