ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबहुद्देशीय शिविर में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई करें

बहुद्देशीय शिविर में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई करें

ग्राम नजीमाबाद में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में विद्युत विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अनुपस्थित होने पर विधायक राजेश शुक्ला ने चिंता जाहिर...

बहुद्देशीय शिविर में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई करें
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 23 Feb 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम नजीमाबाद में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में ऊर्जा निगम और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने सीडीओ से वार्ता कर अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा शिविर में सिर्फ 57 लोगों का ही समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो पाया।

मंगलवार को बरा न्याय पंचायत के ग्राम नजीमाबाद धौराडाम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में न्याय पंचायत बरा और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत विभाग आदि अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया गया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। यदि शिविर में फरियादियों को परेशान होना पड़े तो इसका कोई औचित्य नहीं है। शिविर में पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, राजस्व विभाग, होम्योपैथिक विभाग, गन्ना विभाग, गन्ना विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल निगम, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पूर्ति कार्यालय, जल संस्थान, जिला पंचायत, पशु चिकित्सालय, बाल विकास समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये। यहां तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, एडीओ सहकारिता बलराज राज, खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, गुंजन अमरोही, पंचायत सेक्रेटरी विनोद गिरी, ग्राम प्रधान गुंजा रानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज चौहान, सुशीला देवी, अजय साहनी, शेर सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें