पुलभट्टा में सड़क किनारे अधेड़ का शव मिला
किच्छा में एनएच-74 पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने एक 50 वर्षीय रमजानी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रमजानी मैजिक शो दिखाने का काम करते थे और पिछले तीन महीने से...

किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा अंतर्गत एनएच-74 पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 50 वर्षीय रमजानी पुत्र नन्हे शाह निवासी ग्राम अलीनगर फिरोजपुर पुलभट्टा मैजिक शो दिखाने का काम करते थे। पिछले तीन महीने से वह सिरौलीकलां में रहते थे। बुधवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर के सामने सड़क किनारे वह अचेत अवस्था में पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रमजानी के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलभट्टा थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




