कोरोना का संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बुधवार को रुद्रपुर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया। मरीज पंतनगर का रहने वाला है। और बीते दिनों पुणे से लौटा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक का सैंपल लेकर...

रुद्रपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया। मरीज पंतनगर का रहने वाला है। और बीते दिनों पुणे से लौटा है। चिकित्सकों के अनुसार युवक का सैंपल लेकर हल्द्वानी एसटीएच जांच के लिए भेज दिया गया है।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा बुधवार को पंतनगर में तबीयत खराब होने और कोरोना के लक्षण मिलने पर युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उन्होंने बताया युवक बीते दिनों पुणे से लौटा था और चिकित्सकों ने उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी। एकाएक मंगलवार देर रात से युवक की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर युवक को बुधवार सुबह एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उन्होंने कहा युवक का सैंपल लेकर हल्द्वानी एसटीएच भेज दिया गया है। ------------------
क्वारंटाइन में भर्ती 36 मरीज सामान्य, नहीं कोई कोरोना का लक्षण
रुद्रपुर। यूआईआरडी में बीते दिनों क्वारंटाइन किये 36 लोगों की हालात समान्य है। डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा इन लोगों में कोरोना वायरस का फिलहाल कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा सभी को एहतियातन 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।
--------------
खटीमा से पहुंचे व्यक्ति की हालत में भी सुधार
रुद्रपुर। डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों स्वास्थ्य बिगड़ने पर रुद्रपुर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति की हालत में अब सुधार है। उन्होंने कहा बीते रोज व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट भी आ गई है। जो निगेटिव है।
