ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअधीक्षण अभियंता ने बाढ़ सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

अधीक्षण अभियंता ने बाढ़ सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने शक्तिफार्म, सितारगंज, नानकमत्ता क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई नहरों, नदी में किए गए कार्यों की अधीनस्थ अधिकारियों से...

अधीक्षण अभियंता ने बाढ़ सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 16 Jan 2019 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने शक्तिफार्म, सितारगंज, नानकमत्ता क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई नहरों, नदी में किए गए कार्यों की अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली। क्षेत्र बाढ़ को लेकर संवेदनशील रहा है। हर साल कैलाश, बैगुल नदी के उफनाने से आबादी क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बुधवार को अधीक्षण अभियंता पीके दीक्षित ने शक्तिफार्म क्षेत्र के 12 फैमली आवासीय क्षेत्र में बाढ़ से निपटने के कार्यों का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बीसी नैनवाल ने बताया कि क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए 150 करोड़ रुपए की योजनाएं बनाई गई हैं। जो तकनीक रूप से स्वीकृत हो चुकी हैं लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने के कारण योजनाएं अधर में लटकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें