ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर पंत विवि में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

पंत विवि में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में 42 विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया...

  पंत विवि में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 05 Aug 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पंतनगर। संवाददाता

पंत विवि में 42 विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई। नव आगुंतक विद्यार्थियों के लिये स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक वर्चुअल मोड में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. केपी रावेरकर व डॉ. आरएस जादौन ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रबंध निदेशक केएलएल रुद्रपुर अशोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को नई तकनीकों एवं विपणन के गुणों के बारे में बताया। डॉ. वीपीएस अरोरा, कुलसचिव डॉ. एके शुक्ला, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. एसके कश्यप, डॉ. केपी रावेरकर, डॉ. जेसी बडोला, डॉ. नीना सिंह, डॉ. चेतन नेगी, डॉ. एनके शर्मा, प्रतिमा खंडेलवाल, अर्चना ठकरान डॉ. श्रुति त्रिपाठी, डॉ. रश्मि राय, वंदना राय ने छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें