ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में फड़ कारोबारियों ने की कोर्ट जाने की तैयारी

खटीमा में फड़ कारोबारियों ने की कोर्ट जाने की तैयारी

सब्जी फुटकर विक्रेता, ठेला खोखा फड़ यूनियन के लोग एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिले सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि जब तक वेंडर जोन नहीं बनता उन्हें आजाद मार्केट के 86 फड़ व्यवसायियों की तरह ही रोजगार करने दिया...

खटीमा में फड़ कारोबारियों ने की कोर्ट जाने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम, खटीमा Mon, 16 Mar 2020 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सब्जी फुटकर विक्रेता, ठेला खोखा फड़ यूनियन के लोग एसडीएम निर्मला बिष्ट से मिले सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि जब तक वेंडर जोन नहीं बनता उन्हें आजाद मार्केट के 86 फड़ व्यवसायियों की तरह ही रोजगार करने दिया जाये। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने कोर्ट की शरण में जाने की बात कही। एसडीएम बिष्ट ने कहा कि जितने भी फड़ व्यवसायी हैं वह हाथ ठेले में अपना कारोबार कर सकते हैं। फड़ और खोखा वहां से हटाना ही होगा। सब्जी व्यवसायी इस मामले में कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।  

इस दौरान पप्पू अली, राशिद अंसारी, नवी हसन, मो.रफीक, जावेद, टीकाराम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें