ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरस्टोर कीपर ने वाहन चालक से मिलकर ऑटो पार्ट्स की चोरी की

स्टोर कीपर ने वाहन चालक से मिलकर ऑटो पार्ट्स की चोरी की

कंपनी के स्टोर कीपर ने एक वाहन चालक से मिलीभगत कर 13 बिन कास्टेड ऑटो पार्ट्स चोरी कर दिए। सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से चोरी का माल समेत वाहन को पकड़ा गया। कंपनी के उत्पादन हेड की तहरीर के आधार पर...

स्टोर कीपर ने वाहन चालक से मिलकर ऑटो पार्ट्स की चोरी की
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 19 Dec 2018 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कंपनी के स्टोर कीपर ने एक वाहन चालक से मिलीभगत कर 13 बिन कास्टेड ऑटो पार्ट्स चोरी कर दिए। सिक्योरिटी गार्ड की सतर्कता से चोरी का माल समेत वाहन को पकड़ा लिया गया। कंपनी के उत्पादन हेड की तहरीर पर पुलिस ने स्टोर कीपर समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी स्टोर कीपर और वाहन चालक मौके से फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल के सेक्टर 10 में प्लाट नंबर नौ स्थित कंपनी के उत्पादन हेड हल्द्वानी निवासी भुवन चंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि मूल रूप से लक्ष्मीपुरी हकीम सराय कोल अलीगढ़ और हाल नैना कालोनी निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा अपने वाहन छोटा हाथी (संख्या यूके 06 सीए 8242) में 13 बिन कास्टेड ऑटो पार्ट्स ले जाते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि कंपनी से ऑटो पार्ट्स की चोरी के शक में पहले ही सिक्योरिटी गार्ड को सतर्क कर दिया गया था। ऐसे में प्रशांत जैसे ही वाहन कंपनी गेट से बाहर निकालने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड ने बारीकी से जांच की। इस पर वाहन चालक सिक्योरिटी गार्ड से उलझने लगा। इस पर कंपनी प्रबंधन को मामले की सूचना दी गयी। कंपनी अधिकारी मौके पर पहुंचते इससे पूर्व वाहन चालक प्रशांत मौके से फरार हो गया। आरोप है कि सिरसा नाला नखासा जिला संभल निवासी और कंपनी के स्टोर कीपर प्रीतम सिंह पुत्र ओमपाल सिंह और वाहन चालक ने मिलीभगत कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। कंपनी प्रबंधन ने चोरी का लदा हुआ माल समेत छोटा हाथी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने प्रशांत और प्रीतम सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें