ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएसटीएफ ने बिन्दुखत्ता के तस्करों से 2 किग्रा चरस की बरामद

एसटीएफ ने बिन्दुखत्ता के तस्करों से 2 किग्रा चरस की बरामद

एसटीएफ की टीम ने सिडकुल क्षेत्र से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से 2.020 किग्रा चरस, बाइक बरामद हुई है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया...

एसटीएफ ने बिन्दुखत्ता के तस्करों से 2 किग्रा चरस की बरामद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 17 Feb 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ की टीम ने सिडकुल क्षेत्र से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों के कब्जे से 2.020 किग्रा चरस, बाइक बरामद हुई है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिडकुल क्षेत्र में चरस तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया। एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, दुर्गा सिंह, किशोर सिंह, राजेंद्र महरा, सुरेंद्र सिंह कनवाल, भूपेंद्र सिंह मर्तोलिया ने सिडकुल रोड में होटल के पास घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान टीम को बाइक में सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। टीम ने बाइक संख्या यूके 04टी 8683 को रोक लिया। तलाशी लेने पर खड़क सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम खरीयाखत्ता बिंदुखत्ता, रघुवर सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं के कब्जे से चरस बरामद हुई। कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि खड़क सिंह और रघुवर के कब्जे से 2.020 किग्रा चरस बरामद हुई है। सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तस्करों से पूछताछ जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें