ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशांतिपुरी में कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा शुरू

शांतिपुरी में कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा शुरू

बुधवार को क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी नंबर दो पाठक गांव में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विधिवात आयोजन किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़े एवं पारंपरिक वाध्य यंत्रों की मधुर देव धुन के साथ...

शांतिपुरी में कलश यात्रा के साथ मूर्ति प्रतिष्ठा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 19 Dec 2018 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी नंबर दो पाठक गांव में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़े एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर देव धुन के साथ महिलाओं ने पाठक गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर से सत्यपुर, आनंदपुर व शांतिपुरी मुख्य बाजार होते हुए पौराणिक मंसा देवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। पंडित मोहन चंद्र पाण्डे व पंडित राजेश उपाध्याय ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व के सभी अनुष्ठान विधिवत संपन्न कराये। आयोजक हरीश पाठक ने बताया कि गुरुवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं शुक्रवार से अखण्ड रामायण का आयोजन कर शनिवार को हवन एवं पूर्णाहुति के बाद भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। कलश यात्रा में पूर्व प्रधान नारायणी कोरंगा, पुष्पा पाठक, गीता पाठक, उषाविनोद कोरंगा, पूजा पाठक, पिंकी कोरंगा, अंजु जोशी, सीमा कोरंगा, दीपा पाठक, मेघा, भगवती दानू, सोभा, शिखा, पुजु, तनिसा, प्रकाश जोशी, बच्ची सिंह धामी, देवी दत्त उपाध्याय, जीवन पाठक, गणेश पाठक, खिलेश पाठक रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें