ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरआधार संचालकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

आधार संचालकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सभी आधार सेंटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 27 जून को क्षेत्र के सभी आधार सेंटरों पर सुबह से ही ताले लटक मिले। आधार सेंटरों पर किसी भी...

आधार संचालकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 27 Jun 2017 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सभी आधार सेंटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 27 जून को क्षेत्र के सभी आधार सेंटरों पर सुबह से ही ताले लटक मिले। आधार सेंटरों पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएससी वीएलई वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष सुरजीत बत्रा ने बताया कि सीएससी द्वारा यूआईडी के प्रभाव में प्रत्येक आधार सेंटर से एक लाख रुपये की रकम को बैंक गारंटी के रूप में बतौर एडवांस पेनल्टी जमा कराए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसका सीएससी वीएलई वेलफेयर सोसायटी विरोध कर रही है। कार्य बहिष्कार करने वालों में जिलाध्यक्ष सुरजीत बत्रा, उपाध्यक्ष मनमोहन, कोषाध्यक्ष अंकित बधैन, सह सचिव हरप्रीत सिंह, कैलाश शर्मा, विपुल मंडल, हिमांशु सती, आलोक कुमार, लवली सरकार, सूरज गोस्वामी, कविता रानी, नीरज तिवारी, सचिन सिंह राठौर, विजय कंबोज, नेपाल विश्वास, योगेश सैनी, ब्रह्मानंद, वेदप्रकाश, नीरज तिवारी, अजय सब्बरवाल, रामपाल सिंह, राकेश चंद सरकार, भगवानदास, प्रताप सिंह और रोबिन कंबोज आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें