ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगदरपुर में एसएसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

गदरपुर में एसएसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश...

गदरपुर में एसएसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 24 Feb 2020 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।एसएसपी ने थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि थाने में स्थान की कमी को देखते हुए राजस्व विभाग की खाली पड़ी भूमि को अधिग्रहित करने का प्रस्ताव तैयार करने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं। जिससे खाली पड़ी भूमि थाने को हस्तांतरित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी अस्थाई अतिक्रमण है, उसको जल्द हटवा दिया जाएगा। उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि ओवर लोडेड वाहनों का ई-चालान किया जाएगा। उसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग में डिवाइडर बनाने के लिए एनएच के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि फोर्स की जनपद में कमी है। इसके बावजूद व्यवस्था ठीक करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। पुलिस लाइन में जो फोर्स मौजूद हैं उसे भी गश्त पर लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें