ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

खटीमा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

कलश यात्रा के साथ सनातन धर्मशाला मेलाघाट रोड में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह शुरू हो गया है। मंगलवार को कंजाबाग स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और कलश यात्रा...

खटीमा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 21 Nov 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कलश यात्रा के साथ सनातन धर्मशाला मेलाघाट रोड में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह शुरू हो गया है। मंगलवार को कंजाबाग स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ और कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सनातन धर्मशाला पहुंची। जहां महिलाओं के पूजा-अर्चना के बाद महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत 1008 श्री शांतिस्वरूप गिरी ने श्रीमद् भागवत कथा आरंभ की।

कलश यात्रा के दौरान नगर में भक्तिमय माहौल हो गया। कथा में मुख्य यजमान नरेश गुप्ता व उनकी पत्नी अर्चना गुप्ता है। कथा के आयोजक गुप्ता ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का समापन 28 नवंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा। इस मौके पर मुन्ना लाल गुप्ता, अरुण सक्सेना, नवीन अग्रवाल, गोपी राम अग्रवाल, सरोजबाला गुप्ता, महेश अग्रवाल, कंचन गुप्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें