Smart Meters Installation Faces Local Opposition in Kichha ऊर्जा निगम ने पुलिस की मौजूदगी में लगाए स्मार्ट मीटर, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSmart Meters Installation Faces Local Opposition in Kichha

ऊर्जा निगम ने पुलिस की मौजूदगी में लगाए स्मार्ट मीटर

किच्छा में ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन उपखंड अधिकारी ने स्मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 4 Oct 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
ऊर्जा निगम ने पुलिस की मौजूदगी में लगाए स्मार्ट मीटर

किच्छा, संवाददाता। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते ऊर्जा निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि किच्छा क्षेत्र में लगभग दस हजार पांच सौ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। शनिवार को ऊर्जा निगम की टीम जनता स्कूल वाली गली पंजाबी मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने गई थी। यहां स्थानीय लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम की मौजूदगी में टीम ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया।

ऊर्जा निगम के एसडीओ गुरुरानी ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की भ्रांतियों को दूर किया जा रहा है। लोगों को स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए जागरूक किया गया है। मोबाइल में स्मार्ट मीटर एप डाउनलोड करने पर उपभोक्ता को बिजली खपत का संदेश प्राप्त होता रहेगा। इससे उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर अंकुश लगा सकता है। इससे एक तरफ बिजली की खपत घटेगी, वहीं उपभोक्ता का बिल भी कम आएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से स्मार्ट मीटर लगवाने की अपील की। इस मौके पर ऊर्जा विभाग के जेई ओम कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।