खटीमा खटीमा में गोशाला के लिए छह एकड़ सरकारी बंजर भूमि का चयन किया गया है। प्रस्तावित गोशाला के लिए एसडीएम निर्मला बिष्ट और तहसीलदार यूसुफ अली ने पशु चिकित्सक के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी से कुछ दूरी पर स्थित गोशाला होने से मवेशियों को प्राकृतिक चारा और घूमने के लिए खुली जगह मिलेगी।
खटीमा में पिछले तीन वर्षों से गोशाला के लिए जगह की तलाश की जा रही है। पूर्व में नगरा तराई में गांव में सीलिंग में निकली जमीन को प्रस्तावित किया था। यहां पर जलभराव की समस्या को देखते हुए जगह को रद्द कर दिया गया। नगरा तराई का स्थान रद्द होने के बाद प्रशासन के लिए गोशाला की जमीन खोजना एक चुनौती बना हुआ था। प्रशासन ने दियां गांव में छह एकड़ जमीन तलाशी। बीते बुधवार को एसडीएम ने झनकट के पशुचिकित्साधिकारी कोमल सिंह के साथ प्रस्तावित गोशाला के लिए जगह का निरीक्षण किया। तहसीलदार अली ने कहा यहां मवेशियों के लिए प्राकृतिक चारागाह और मूवमेंट के लिए पूरी जगह मिलेगी।